रुद्रपुर, मई 27 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड लेखपाल संघ ने मंगलवार से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। संघ ने तहसीलदार दिनेश कुटौला के माध्यम से आयुक्त और सचिव राजस्व परिषद, उत्तराखंड को विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन भेजा। मंगलवार को तहसील में कार्यबिष्कार कर धरने पर बैठे लेखपालों ने कहा आयुक्त और सचिव राजस्व परिषद की अध्यक्षता में खतौनी पुनरीक्षण/अद्यतन प्रक्रिया के अंतर्गत खतौनी में खातेदारों/ सह-खातेदारों के गाटों के क्षेत्रफल में अंश/हिस्से के क्षेत्रफल का निर्धारण किए जाने संबंधी कार्रवाई के लिए संघ के साथ बैठक हुई थी। इसमें सर्वसम्मति से तय हुआ था कि इस जटिल कार्य को करने में समयबद्धता में शिथिलता रहेगी। राजस्व उप निरीक्षकों द्वारा तत्काल प्रभाव से अंश निर्धारण का कार्य किया जा रहा है। वहीं नोटिस प्रपत्र 2 व 3 निर्गत नहीं...