लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- तहसील सभागार में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने 64 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। एसडीएम और तहसीलदार ने उत्कृष्ट कार्य के लिए लेखपालों की सराहना की। लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष शशांक शेखर शुक्ला व मंत्री अम्बरीश वर्मा ने लेखपाल संगठन के महत्व को विस्तार से बताया। एसडीएम शशिकांत मणि व तहसीलदार आदित्य विशाल ने सम्बोधित करते हुए लेखपालों को सत्यनिष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी। इस दौरान रामेन्द्र अवस्थी, संजय श्रीवास्तव, अरुण बाजपेयी, विजय मिश्रा, राजीव अवस्थी, प्रदीप पांडेय, सचिन मौर्या सहित अन्य लेखपाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...