कन्नौज, नवम्बर 15 -- -लेखपालों ने स्टेशनरी भत्ता बढ़ाए जाने की मांग की गई फोटो 23-सदर तहसील में धरना देते लेखपाल कन्नौज। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। लेखपालों ने एकदिवसीय धरने में मांगों को लेकर अपनी आवाज को बुलंद किया। लेखपाल संघ ने कहा कि नायब तहसीलदार के पचास प्रतिशत सीधी भर्ती के पदों में २५ प्रतिशत पद शैक्षणिक व अन्य अर्हता पूर्ण करने वाले लेखपालों के लिए विभागीय परीक्षा के माध्यम से भरे जाएं। लेखपाल संवर्ग को वर्ष २०१० में १०० रुपये प्रतिमाह स्टेशनरी भत्ता मिलता था। भत्ते को बढ़ाए जाने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष शुभम मिश्रा, विजयकांत, अंकित राजपूत, आकांक्षा कटियार, अखिलेश कुमार, सुशील दीक्षित, अजय कुमार, अभिनव गौतम समेत सैकड़ो की संख्या में लेखपाल मौजूद रहे।

हिं...