कानपुर, नवम्बर 15 -- लेखपाल संघ ने तहसीलों में प्रदर्शन के बाद सौंपा ज्ञापन -आठ सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने की उठाई मांग फोटो-15 एकेबी 14 परिचय-पुखरायां में तहसीलदार को ज्ञापन देते लेखपाल। पुखरायां/डेरापुर/शिवली संवाददाता। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा भोगनीपुर की ओर से तहसील परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लेखपालों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण कराए जाने की मांग की। इस दौरान आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। तहसील अध्यक्ष सचिन कटियार ने बताया कि विगत नौ वर्षों से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पद का नाम परिवर्तन करके प्रारंभिक वेतन की मांग उच्चीकरण,एसीपी विसंगति,मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति दूर करने के साथ ही राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन किए जाए। स्टेशनरी भत्त...