देवरिया, दिसम्बर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष संकट मोचन चतुर्वेदी व मंत्री रवि अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने डीएम दिव्या मित्तल को ज्ञापन देकर सलेमपुर एसडीएम दिशा श्रीवास्तव का स्थानान्तरण करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि सलेमपुर में कार्यरत लेखपाल आशीष कुमार की मृत्यु 29 नवंबर को दोपहर गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में हृदयाघात से हो गयी। आशीष कुमार उसी दिन दोपहर में 2:23 बजे हास्पिटल में एडमिट हुए थे। लेकिन लेखपाल आशीष कुमार की मृत्यु के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव द्वारा बिना किसी ठोस जानकारी के बयान जारी कर मृत्यु का कारण ईलाज के दौरान बताया गया। जबकि लेखपाल आशीष कुमार की मृत्यु हास्पिटल पहुंचने के एक घंटे के दौरान हृदयाघात से हो गई। जिससे स्पष्ट होत...