हापुड़, अप्रैल 22 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने अपनी अनदेखी का आरोप लगाते हुए एक्सट्रा चार्ज का बहिष्कार कर एसडीएम को हटाए जाने की मांग उठाई। गढ़ लेखपाल शाखा ने सोमवार को अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए विरोध में प्रदर्शन किया। आज से सभी अतिरिक्त कार्यों का बहिष्कार करने की घोषणा भी कर दी गई। इससे पहले तहसील सभागार में हुई बैठक के दौरान अधिकांश लेखपाल मौजूद रहे, जिन्होंने अपनी समस्याओं के साथ ही अतिरिक्त कार्यों से होने वाली दिक्कत गिनाईं। लेखपाल संघ के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह और सचिव योगेंद्र कुमार ने कहा कि 15 अप्रैल में एसडीएम को तीन सूत्रीय मांगों के संबंध में पत्र भेजा गया था, परंतु एक सप्ताह बीतने के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया जा सका है। जिसके विरोध में सभी लेखपालों का कार्यभार राजस्व निरीक्षक कार्यालय में जमा कर दिया गया है, जिसके ब...