शामली, नवम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने बैनर तले लेखपाल भवन में कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होने जिला प्रशासन फतेहपुर द्वारा लेखपाल सुखबीर की मौत प्रकरण में लीपापोती करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को शामली कलक्ट्रेट परिसर स्थित लेखपाल भवन में समस्त लेखपाल कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन पर रहे। उन्होने आरोप लगाया है कि जनपद फतेहपुर में लेखपाल सुधीर कुमार की मौत प्रकरण में जिला प्रशासन द्वारा कोई जांच नही की जा रही है। जबकि वहां के लेखपाल लगातार आन्दोलन कर रहे है, जबकि जिला प्रशासन और पुलिस लीपापोती करने में लगी है। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सदर अर्चना शर्मा को सौंपा। धरने पर अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार, अक्षय कुमार, रविन्द्र देशवाल, राकेश कुमार, प्रशांत चौहान, अंशुल...