आगरा, नवम्बर 6 -- फार्मर रजिस्ट्री कराने में लापरवाह चार लेखपालों के विरुद्ध डीएम प्रणय सिंह के द्वारा की गई निलंबर की कार्रवाई के बाद लेखपालों में हड़कंप मच गया है। लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने डीएम से लेखपालों के निलंबन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए पत्र लिखा है। इस पत्र में लेखपालों की परिस्थितियों व फार्मर रजिस्ट्री में आ रही दिक्कतों के संबंध में भी जानकारी दी गई है। गुरूवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष दीपक भारद्वाज व जिला महामंत्री आदित्य गौतम ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति पर चार लेखपालों के निलंबन से लेखपालों में निराश का भाव व आक्रोश है। जिलाधिकारी लेखपालों के निलंबन व वेतन रोकने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें। लेखपाल संघ ने फार्मर रजिस्ट्री में आ रही दिक्कतें के संबंध में ...