बदायूं, नवम्बर 23 -- बिसौली। लेखपाल संघ ने आठ सूत्रीय मांगों को शासन द्वारा न मानने पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। बाद में संघ ने आठ सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम राशि कृष्णा को सौंपा। लेखपालों द्वारा पिछले दिनों वेतन विसंगति और पदनाम परिवर्तन और अतिरिक्त पदों का सृजन करने की मांगों को उठाया जा रहा था। इस ओर शासन ने कोई ध्यान नहीं दिया तो लेखपालों के सब्र का बांध टूट गया। शनिवार को लेखपालों ने थाना दिवस में काली पट्टी बांधकर काम किया। आठ दिसंबर को लेखपाल विधायकों को अपना मांग पत्र सौंपेंगे। ज्ञापन देने वालों कहा तहसील अध्यक्ष अमित कुमार, राहुल सिंह, रिंकी गुप्ता, मोहित शर्मा, आदित्य कान्त उपाध्याय, मारूफ अली, आदित्य तोमर, संदीप कुमार, अनमोल मिश्र आदि लेखपाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...