गोंडा, जुलाई 4 -- गोण्डा, संवाददाता। तरबगंज क्षेत्र में दलित परिवार के साथ मारपीट, अभद्रता, धमकी मामले में लेखपाल संघ के तहसील मंत्री, उनके बड़े भाई, ड्राइवर समेत चार के विरुद्ध अंततः तेरहवें दिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। परसपुर थानाक्षेत्र के मोहना छतौनी की महिला ने तरबगंज थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 20 जून को वह अपने माता-पिता से मिलने मायके ग्राम ढोढ़ेपुर आयी थी। 21 जून की रात में परिवार के सभी लोग सो रहे थे, तभी स्कार्पियो कार से सौरभ, लेखपाल संघ के तहसील मंत्री रामेश्वर तिवारी व गौरी शंकर तिवारी निवासीगण चेताचौबे पुरवा ढोढ़ेपुर, अजय मिश्रा निवासी बरसड़ा एकराय होकर घर का दरवाजा पीटने लगे। जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो रामेश्वर तिवारी ने कट्टा तान दिया। इसके बाद सभी लोग घर में घुस गए और परिवारवालों को मारने लगे। यही ...