मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के चुनाव में सर्वसम्मति के साथ अविनाश यादव को अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा सचिव पद को लेकर चुनाव हुआ। जिसमें जहांगीर हुसैन को 38 वोट मिले और उन्हें सचिव मनोनीत किया गया, इसके अलावा अन्य पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ। बिलारी के तहसील सभागार में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के चुनाव में सबसे पहले अध्यक्ष अविनाश यादव को चुना गया। जिस पर सभी ने निर्विरोध चुने जाने पर उन्हें बधाइयां दी, सचिव पद पर दो दावेदार सामने आए जिसमें कपिल कुमार और जहांगीर हुसैन थे, लिहाजा दोपहर तक वोटिंग हुई। कपिल कुमार को 27 वोट मिले जबकि जहांगीर हुसैन को 38 वोट मिले। उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नाजिया सुल्तान, कनिष्ठ उपाध्यक्ष हरिओम, सचिव जहांगीर हुसैन, उप सचिव सुमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कुशल चौध...