हरदोई, दिसम्बर 7 -- हरदोई। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के निर्देश पर रविवार को हरदोई इकाई के पदाधिकारियों का निर्वाचन कराया गया। जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री, जिला कोषाध्यक्ष सहित कुल सात पदों पर औपचारिक रूप से निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई। निर्वाचन प्रक्रिया संघ के नियमों के तहत शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से पूरी कराई गई। चुनाव में श्रीपाल को जिला अध्यक्ष और राहुल कुमार सिंह को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है। इसके अलावा अभिषेक राज को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, संजीव यादव को जिला मंत्री, किरन मिश्रा को जिला उप मंत्री, पीयूष अस्थाना को जिला कोषाध्यक्ष और वीरेश राजपूत को जिला लेखा परीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर इन नियुक्तियों की पुष्टि की है। लेखपालों...