हापुड़, जुलाई 15 -- जिले की धौलाना तहसील के लेखपाल सुभाष मीणा की मौत के मामले में चकबंदी लेखपाल संघ व लेखपाल संघ ने सोमवार को चार घंटे जिला मुख्यालय पर प्रदेशव्यापी सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को दो करोड़ की आर्थिक सहायता दिलाने के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। लेखपालों ने अपना शोषण रोकने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। धौलाना के लेखपाल सुभाष मीणा ने निलंबन के बाद मानसिक अवसाद के कारण धौलाना तहसील परिसर में जहरीला पदार्थ खा लिया था। जहरीला पदार्थ खाने से लेखपाल की मौत हो गई थी। इसपर लेखपाल, अमीन, पंचायत सचिव, चकबंदी के कर्मचारी सहित अन्य कर्मियों में रोष पनप गया था। उन्होंने जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी। ऐसे में तीन दिन तक लेखपालों व कर्म...