रामपुर, दिसम्बर 12 -- गुरुवार को नगर स्थित कन्या जूनियर हाईस्कूल परिसर में लेखपाल व बीएलओ टीम द्वारा जागरूकता सभा आयोजित की गई। सभा में एसआईआर से जुड़े जरूरी बिंदुओं और पात्र लोगों को समय पर आवेदन करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बीएलओ थान सिंह, अंजली देवी, नोशीन जहां, अनीस, प्रधानाध्यापक मनोज शर्मा, अध्यापक रियाज अहमद, लेखपाल राहुल कुमार सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। टीम ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति बिना वोटर कार्ड के न रहे। सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने भी अपने सवाल रखे, जिनका समाधान मौके पर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...