गोरखपुर, जून 8 -- गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गोला तहसील क्षेत्र के ग्राम बेलसड़ी की एक जीवित महिला के आईडी और दस्तावेज में हेराफेरी करने वाले तत्कालीन लेखपाल व दो सचिव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया। गोला पुलिस को तीनों को पकड़ कर 22 जुलाई को न्यायालय में हाजिर करना है। जानकारी के मुताबिक, गोला तहसील क्षेत्र के थाना बड़हलगंज के ग्राम सभा टाडा के टोला बेलसड़ी की सुमेरा उर्फ शकुंतला देवी का मायका गोला थाना क्षेत्र के ग्राम नवली में है। महिला के पति व इकलौता पुत्र के मौत के बाद वह अपने मायके में आकर रहने लगीं। भतीजा प्रदीप नरायण पांडेय उनकी सेवा करने लगे। भतीजे का आरोप है कि 5 मई 2003 को उनके पट्टीदारों ने जिम्मेदारों की मदद से अभिलेख में हेराफेरी कर सुमेरा की जगह सुमित्रा दिखाकर जमीन अपने नाम करा ली। सुमेरा ने पट्टीदारों के खिलाफ ...