कन्नौज, जून 29 -- तिर्वा, संवाददाता। सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जहां लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। शनिवार को तिर्वा कोतवाली में आयोजित थाना समाधान में लेखपालों व उपनिरीक्षकों ने बैठककर फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस दौरान महज आठ फरियादियों ने अपनी शिकायतें रखी। इनमें से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जन शिकायतों के निस्तारण के लिए माह के पहले व तीसरे शनिवार को तहसील समाधान दिवस व दूसरे एवं चौथे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। एक प्रशासनिक अफसर इन समाधान दिवसों में पहुंचकर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण करते हैं, लेकिन शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में कोई भी जिम्मेदार अफसर नहीं पहुंचा। लेखपाल व उपनिरीक्षकों ने बैठकर आए फरियादियों की शिक...