मैनपुरी, अप्रैल 26 -- थाना समाधान दिवस के तहत शनिवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने थाना औंछा में फरियादियों की शिकायतों को सुना। डीएम ने विक्रमपुर के अनुपस्थित लेखपाल विनय प्रताप के विरुद्ध एसडीएम घिरोर को कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संवेदनशील रहें। यदि भविष्य में कोई राजस्व निरीक्षक, लेखपाल या अन्य संबंधित कर्मी अनुपस्थित पाया गया तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि कहीं भी सार्वजनिक भूमि चकरोड़, तालाब, मरघट, विद्यालय की भूमि पर अवैध कब्जा न हो। चकरोड आमजन के आवागमन के लिए हैं, यदि अवैध कब्जा हो तो उन्हें तत्काल हटवाया जाए। भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों का निस्तारण थाना समाधान दिवस के माध्यम से किया जाए। प्राप्त शिकायतों...