बाराबंकी, अक्टूबर 5 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र के डिहवा मजरे दारापुर गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की जांच करने गए एक लेखपाल के साथ मारपीट की गई और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद सहित 12 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। नवाबगंज तहसील के ओबरी लेखपाल भानू प्रताप वर्मा बताया कि शनिवार को वह क्षेत्र के डिहवा मजरे दारापुर गांव के गाटा संख्या 413 पर अवैध कब्जे की शिकायत की स्थलीय जांच के लिए पहुंचे थे। जो राजस्व अभिलेखों में सरकारी चकमार्ग में दर्ज है। मगर आरोप है कि गांव निवासी हरगोविंद व प्रियांशू यादव अपने लगभग 10 अज्ञात साथियों के साथ मौके पहुंचे। उन्होंने कथित तौर पर लेखपाल की शर्ट का कॉलर पकड़कर हाथापाई की। पैमाइश के लिए इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण को उठाकर फेंक दिया गया और गाटा संख्या 413 क...