चंदौली, नवम्बर 8 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। पीडीडीयू नगर तहसील में तैनात लेखपाल वीरेंद्र प्रसाद पर अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार और आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग को लेकर मुगलसराय बार एसोसिएशन और डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। इसके बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम को मामले की जांच का निर्देश दिया है। मुगलसराय बार एसोसिएशन और डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने लेखपाल वीरेंद्र प्रसाद पर आरोप लगाया है कि लेखपाल अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करता है। जिन पर तहसील के अधिकारियों का नियंत्रण नहीं है। आरोप लगाया है कि उक्त लेखपाल के पास आय से कई गुना अधिक अचल संपत्ति, मकान, बैनामा, एग्रीमेंट आदि पत्नी के नाम पर है। साथ ही लेखपाल पीडीडीयू नगर में गलत तरीके से जमीनों की पैमाइश करके करोड़ों क...