रामपुर, सितम्बर 21 -- विरासत मामलों में कथित लापरवाही पर लेखपाल के खिलाफ जांच बैठ गई है। यूथ बार पूर्व अध्यक्ष मनोज भारद्वाज की शिकायत पर संज्ञान लेकर एसडीएम ने शाहबाद और मिलक के तहसीलदारों को शनिवार को जांच सौंपी है। पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि लेखपाल ने करीब पचास मामलों में हठधर्मिता और सुविधा शुल्क न मिलने के कारण विरासत दर्ज नहीं की है। शनिवार को बार अध्यक्ष तकरीरुर्रहमान व अन्य अधिवक्ताओं के साथ यूथ बार पूर्व अध्यक्ष ने संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि सोहना और ठिरिया सालेपुर गांव के करीब पचास परिवार मुखिया की मृत्यु के बाद विरासत दर्ज कराने के लिए भटक रहे हैं। आरोप है कि वारिसान से सुविधा शुल्क न मिलने के कारण विरासत दर्ज नहीं की जा रही है। उन्होंने दोनों गांवों के तेरह मृतकों के नाम भी म...