मैनपुरी, जुलाई 29 -- कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम राधा देवी पत्नी रामराज ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। शिकायती पत्र में कहा कि उसकी सात बीघा जमीन ग्राम सेहा में है। उसके खेत के पास ग्राम समाज की भी जमीन है। जिसमें से नगला दौले के लिए रोड निकला है। सेहा खुर्द निवासी अनाश्री पत्नी ग्रीशचंद्र के खेत की पैमाइश 28 जुलाई को लेखपाल देवेंद्र यादव द्वारा की गई। आरोप है कि इस लेखपाल का चार दिन पहले ही ट्रांसफर हुआ है और इसे एसडीएम ने रिलीव भी कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि लेखपाल ने विपक्षी से मोटी रकम लेकर उसके खेत से दो बीघा जमीन पर विपक्षी को कब्जा करने लगे। जब उसके पति ने ऐसा करने से रोका लेकिन लेखपाल नहीं माने। उसके पति हार्ट के मरीज हैं। लेखपाल ने उसके पति से धक्का मुक्की कर दी। जिससे वह जमीन पर गिर गए और उन्हें अटैक पड़ गया। पीड़िता ने पत...