हरदोई, नवम्बर 29 -- हरदोई। सांडी क्षेत्र के गांव अखवेलपुर निवासी बिट्टोदेवी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। इसमें लेखपाल पर फर्जीबाड़ा करने का आरोप लगाकर जांच व कार्रवाई की मांग की गई है। बिट्टो देवी ने शिकायती पत्र में लिखा है कि उनके पिता राम सिंह के एक पुत्र राजेंद्र पाल सिंह थे। तत्कालीन लेखपाल ने बनाई रिपोर्ट में मेरे पिता के दो पुत्र होना दर्शा दिया गया। इससे चल व अचल संपत्ति विवादित हो गई। गलत रिपोर्ट लेखपाल ने तहसीलदार समेत उच्चाधिकारियों को भेज दी। उन्होंने मामले की जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...