काशीपुर, सितम्बर 27 -- जसपुर। लेखपाल द्वारा ग्राम प्रधान से अभद्रता करने से नाराज प्रधानों ने कार्रवाई की मांग को लेकर तहसीलदार को मांग पत्र सौंपा। तहसीलदार ने लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। शनिवार को ग्राम प्रधान तहसीलदार कार्यालय पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार सुभांगनी को मांग पत्र सौंपकर एक लेखपाल के कृत्यों से अवगत कराया। लेखपाल द्वारा ग्राम प्रधान के साथ अभद्रता करने की शिकायत की। प्रधानों ने लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। तहसीलदार ने जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष गुरमेज सिंह, प्रधान दिलशाद शाह, करतार सिंह, शमीम अहमद, हरिओम समेत मौजूद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...