अंबेडकर नगर, जनवरी 14 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा तहसील क्षेत्र के सुलेमपुर परसावा में एक भूखंड के लिए गंभीर प्रशासनिक विवाद सामने आया है। मामले में खातेदार किसान ने क्षेत्रीय लेखपाल पर अवैध कार्रवाई, पक्षपात और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित किसान सुभाष चंद्र पुत्र राम निहाल का कहना है कि गाटा संख्या 556 उन्हें अपने पिता राम निहाल से वरासत में प्राप्त हुई है। राम निहाल को यह भूमि पूर्व में गाटा संख्या 440(क) से अदला-बदली के माध्यम से मिली थी। अदला-बदली के बाद गाटा संख्या 440 को आबादी के लिए सुरक्षित कर नवीन परती के खाते में दर्ज कर दिया गया, जिस पर वर्तमान में गांव के अधिकांश लोगों की आबादी बनी हुई है। पीड़ित के अनुसार गाटा संख्या 556 ही उनके पास खेती की एकमात्र भूमि है। आरोप है कि गांव के कुछ मनबढ़ लोगों ने साजिश के तहत ग्राम प...