लखनऊ, अक्टूबर 1 -- मडियांव पुलिस ने डिजिटल सर्वे करने गए लेखपाल व सर्वेयर पर जानलेवा हमला करने वाला घैला निवासी फुरकान को मंगलवार को गिरफ्तार कर कर लिया है। इंस्पेक्टर मडियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि सीतापुर के रायपुर निवासी व तहसील सदर में लेखपाल आनंद श्रीवास्तव रविवार को अपने भाई सर्वेयर सौरभ श्रीवास्तव व सहयोगी विनय बाजपेई के साथ एसी स्टैग क्रॉप सर्वे करने गजराहार व घैला गांव गए थे। डिजिटल क्रॉप सर्वे के दौरान घैला गांव के भूरिया, रेहान व फुरकान अली समेत अन्य अज्ञात लोगों ने उनके साथ गाली गलौज की। सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। सौरभ को तालाब में डुबाकर जान से मारने का प्रयास किया। आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज उनकी तलाश की जा रही थी। घैला से फुरकान को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों ...