आजमगढ़, अप्रैल 7 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा में प्रधानमंत्री आवास के लिए सर्वे को लेकर लेखपाल पर गलत रिपोर्ट लगाने का सरायमीर कस्बा के लोगों ने आरोप लगाया है। लेखपाल की गलत रिपोर्ट से सभासदों में भी आक्रोश है। पीड़ितों ने एसडीएम निजामाबाद नरेंद्र गंगवार को ज्ञापन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। सरायमीर नगर पंचायत में कुल 13 वार्ड हैं। जरूरत मंदों को प्रधानमंत्री आवास दिया जाना है। दो-तीन महीने पूर्व प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के लिए एक सर्वे टीम गठित की गई थी। गठित टीम में शामिल लेखपाल ने सर्वे में सरायमीर नगर पंचायत के 13 वार्ड में 625 लोगों को आवास के लिए चिन्हित किया था। जिसमें मात्र तीस लाभार्थियों का चयन किया गया है। सभासदों ने लेखपाल पर आरोप लगाया कि लेखपाल ने गलत रिपोर्ट दी, मात्र तीस ही लोगों को पात्र बनाया है। सभासद अ...