गाजीपुर, अप्रैल 12 -- जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील परिसर में अधिवक्ता व सीएससी संचालक फरहत अंसारी से मारपीट करने के मामले में निलंबित लेखपाल के खिलाफ केस दर्ज नहीं होने पर शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता को पत्रक सौंपकर केस दर्ज करने की मांग की। बता दें कि फर्जी आय प्रमाणपत्र बनाने के मामले में जिलाधिकारी आर्यका ने लेखपाल राहुल यादव को निलंबित कर दिया था। निलंबन के दूसरे दिन लेखपाल अपने साथियों के साथ पहुंचा और तहसील गेट के सामने अधिवक्ता व सीएससी संचालक फरहत अंसारी से मारपीट करने लगा। अधिवक्ताओं के पहुंचने पर लेखपाल निकल गया। इसी मामले को लेकर बार संगठन जखनिया के अधिवक्ताओं ने तहसील सभागार में बैठक कर कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया। बार अध्यक्ष निसार अहमद ने कहा कि मारपीट करने वाले लेखपाल के विर...