सिद्धार्थ, जनवरी 20 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शहर के उद्यान पार्क में रविवार को एक लेखपाल के परिवार से कुछ लोगों का विवाद हो गया था। आरोप है कि कुछ लोगों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया लेकिन बच गए। परिवार को भी धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो महिलाओं सहित तीन पर केस दर्ज कर लिया है। प्रकरण की जांच कर रही है। लेखपाल कृष्णानंद चौधरी ने तहरीर देकर बताया था कि वह शहर के विवेकानंद नगर में रहते हैं और तहसील नौगढ़ में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। वह मूल रूप से बिहार के दरभंगा जनपद के निवासी हैं। रविवार को निर्वाचन आयोग के विशेष अभियान दिवस के कारण वह तहसील परिसर में कार्य कर रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी, बच्चों और पड़ोसियों के साथ बीएसए कार्यालय के पास स्थित राजकीय उद्यान घूमने गई थीं। शाम को पत्नी का फोन आने पर वह उद्यान के ग...