मुरादाबाद, अगस्त 12 -- डिलारी क्षेत्र के युवक ने लेखपाल के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उत्तराखंड के आईटीआई थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा पांडे निवासी शांति प्रसाद पुत्र शिवचरण ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि थाना डिलारी निवासी युवक राजकुमार ने उसके पुत्र को लेखपाल के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 12 लाख रुपए ले लिए।पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी ने 450000 रुपए का चेक देकर बाकी पैसे वापस बाद में देने का वादा कर लिया। बाद में आरोपी ने 50000 रुपए नकद देकर 450000 रुपए का चेक वापस ले लिया। और उसके पुत्र के नाम पर 4 लाख का चेक दे दिया। बाद में आरोपी पैसे देने से साफ मुकर गया। पीड़ित पक्ष की शिकाय...