मेरठ, अक्टूबर 13 -- हस्तिनापुर। नगर की मखदूमपुर कालोनी में प्राचीन शिव मंदिर पर अवैध रूप से निर्माण करने और उसको रुकवाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जांच के बाद लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दी है। जांच में मंदिर और आसपास की आबादी को राजकीय भूमि पर बताया गया है। नगर की मखदूमपुर कॉलोनी में शिव मंदिर पर अवैध कब्जे की शिकायत लगातार तहसील प्रशासन से की जा रही थी। कालोनीवासी नरेश कुमार की शिकायत पर एसडीएम मवाना संतोष कुमार सिंह ने जांच संबंधित लेखपाल को सौंपी। लेखपाल मनोज कुमार ने शिव मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण की जांच की जिसमें सामने आया कि जिस भूमि पर मंदिर स्थित है वह राज्य सरकार भूमि व्यवस्था कमिश्नर के नियंत्रण में है। लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उक्त भूमि के राजकीय संपत्ति होने के कारण यहां किसी भी प्रकार का न...