फिरोजाबाद, मई 4 -- फिरोजाबाद। तहसील सदर के एक लेखपाल द्वारा बिना मौके पर एक महिला को आवासीय ऋण के लिए अपात्र घोषित कर दिया। महिला न्याय पाने के लिए दर-दर भटकते हुए मंगलवार को जब नगर निगम पहुंची तो उसने अपर नगर आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई। आवेदन पत्र की जांच करते हुए अपर नगर आयुक्त ने लेखपाल की लापरवाही पकड़ ली तथा तहसीलदार सदर को पुनः जांच के निर्देश दिए हैं। नगर निगम सीमा के अंतर्गत वार्ड संख्या 29 ठारपूठा निवासी निवासी प्रीति पत्नी अर्जुन ने मोहल्ला संतोषनगर स्थित अपने खाली प्लॉट में मकान बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत ढाई लाख रुपए के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र दिया था। इसी दौरान आवेदन पत्र के अनुसार क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा अपनी जांच में इस आवेदन पत्र को यह कहकर निरस्त कर दिया कि यह प्लॉट नगर निगम सीमा में नहीं आता। ...