पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पूरनपुर। कटान की शिकायत पर लेखपाल ने मनमानी रिपोर्ट भेज दी। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। उनका आरोप है बिना स्थलीय निरीक्षण और फर्जी गवाह दिखाकर निस्तारण आख्या भेज दी गई। इससे ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिल सकेगा। शारदा नदी किनारे बसे तहसील क्षेत्र के गांव बमनपुर भगीरथी के रहने वाले ग्रामीणों को डीएम को भेजे पत्र में बताया कि बीते सितंबर महीने में गांव के कई ग्रामीणों की जमीन शारदा नदी के कटान में चली गई। ग्रामीणों ने आईजीआरएस पर इसपर शिकायत की। आरोप है लेखपाल ने बिना स्थलीय निरीक्षण निरीक्षण किए ही एक ग्रामीण की फर्जी रिपोर्ट लगा दी जिसमें कटान पुराना दिखाते हुए अनुदान देय नहीं बताया गया। जबकि ग्रामीण की जमीन का कटान इस बार ही हुआ है। ग्रामीणों ने लेखपाल पर शिकायत का फर्जी निस्तारण करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की ...