हरदोई, नवम्बर 22 -- पिहानी। हिंदूनगर गांव में करीब चार दिन पहले लेखपाल कुछ लोगो के बीच विवाद का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में लेखपाल ने तीन लोगों के खिलाफ अभिलेख फाड़ने सहित विभिन्न आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद विधायक श्यामप्रकाश की प्रतिक्रिया सामने आई थी। फेसबुक पेज पर लगी खबर पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा था कि लेखपाल की एफआईआर झूठी है, पहले इसने ही बेल्ट उतारकर मारने के लिए हमला करने का प्रयास किया? आगे लिखा है कि जब यह बेल्ट उतार रहा था तब इसके आसपास कोई नही था। उनकी प्रतिक्रिया के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने भी कमेंट करते हुए प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि लेखपाल की तरफ से एफआईआर लिखने वाला या लिखने का आदेश देने वाला मदांध होगा। एफआईआर खत्म हो अन्यथा पुलिस और लेखपाल दोनों के खि...