अंबेडकर नगर, जुलाई 14 -- कटेहरी। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के मेदीपुर गांव में लेखपाल कैलाश गौतम ने तीन लोगों के खिलाफ अभद्रता, गाली गलौज और सरकारी दस्तावेज नष्ट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। लेखपाल ने कोतवाली अकबरपुर में दिए तहरीर में कहा है कि वह आईजीआरएस प्रार्थना पत्र की जांच के सिलसिले में गांव पहुंचे थे। इस दौरान गांव के जयप्रकाश, अमित व मिठाईलाल उनसे बहस करने लगे। आरोप है कि तीनों ने सरकारी दस्तावेज खसरा को उनके हाथ से छीन कर फाड़ दिया और आईजीआरएस प्रार्थना पत्र को भी छीन लिया। लेखपाल कैलाश गौतम ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपितों ने उन्हें अपशब्द कहा और गांव से न हटने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...