हापुड़, जून 27 -- धौलाना,संवाददाता। तहसील क्षेत्र मे धड्डले से मिट्टी खनन माफिया आए दिन धरती मां की कोख को खोदकर भराव कर रहे है। जिसकी शिकायत पर शौलाना लालपुर हल्का लेखपाल ने खेत मे हो रहे अवैध खनन को लेकर खेत मालिक समेत खनन करने वालो पर धौलाना थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके बाद भी खनन करने वालो मे पुलिस प्रशासन समेत खनन विभाग के अधिकारी का कोई खौफ तक नहीं है। जिसके कारण दिन ढलते ही अवैध खनन की धंधा शुरु हो जाता है। एक मामले में लेखपाल ने खेत स्वामी समेत खनन करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक धौलाना और कपूरपुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन कर ट्रैक्टर टॉली से रातभर भराव किया जा रहा है। खनन माफिया रात-दिन अवैध खनन का धंधा शुरू कर देते है। माफिया भराव करने वालों से जमकर चांदी काट रहे है। जिन पर लगाम लगाने के लिए प...