हरदोई, अक्टूबर 13 -- हरदोई, संवाददाता। मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के प्रभावी और निष्पक्ष निस्तारण को सुनिश्चित करने के लिए शासन ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। अब राजस्व संबंधी सभी मामलों की जांच नायब तहसीलदार से नीचे का कोई अधिकारी नहीं करेगा। अपर मुख्य सचिव के दिशा निर्देश जारी किए जाने के बाद मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री जनता दर्शन में आने वाले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। चिंता जताते हुए बताया अक्सर इन शिकायतों के प्रकरणों में केवल लेखपाल की आख्या लेकर शासन को अग्रसारित किया जा रहा है, जिससे समस्याओं का वास्तविक समाधान नहीं हो पा रहा है। निर्देशों के अनुसार नायब तहसीलदार को अब प्रत्येक प्रकरण में अभिलेखीय और स्थलीय जांच कर, शिकायतकर्ता को सुनने क...