सीतापुर, नवम्बर 22 -- महमूदाबाद, संवाददाता। शनिवार को थाना समाधान दिवस में पहुंचे लेखपाल उच्चाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में चल गए जिससे फरियादियों की समस्याओं का समाधान करने में पुलिस विभाग पूरा दिन परेशान रहा। मालूम हो कि शासन की मंशानुरूप शनिवार को प्रत्येक थाने पर समाधान दिवस का आयोजन था। शनिवार की सुबह से ही फरियादी थानों पर अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचना शुरू हो गए थे। सुबह करीब 10 बजे ही तहसील के उच्चाधिकारियों का उनके ग्रुप पर मैसेज आ गया कि सभी लेखपाल अपने क्षेत्र में पहुंचकर विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के फार्म भरवाने व उनकी प्रगति आख्या देंगे कोई भी लेखपाल थाने पर न रूके। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सभी लेखपाल अपने-अपने क्षेत्रों में निकल गए। महमूदाबाद में कानूनगो कमलेश कुमार, लेखपाल अरविंद कुमार मौजूद मिले। स...