कन्नौज, जनवरी 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के अदमापुर में पशुचर की जमीन को खाली कराए जाने की मांग को लेकर पीड़िता लंबे अरसे से परेशान है। अधिकारियों को कई बार शिकायतीपत्र दे चुकी हैं, लेकिन हर बार खानापूर्ति कर दी जाती है। पीड़िता का आरोप है कि जब तक क्षेत्रीय लेखपाल को नहीं हटाया जाएगा, तब तक पशुचर की भूमि कब्जा मुक्त नहीं कराई जा सकती। अदमापुर गांव निवासी मंजू देवी पत्नी संत कुमार ने मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायतीपत्र में कहा है कि बरूआ सबलपुर में गाटा संख्या 1393 व 1401 अभिलेखों में पशुचर भूमि के रूप में दर्ज है। गांव के दबंग किस्म के लोग उक्त सुरक्षित पशुचर भूमि को जोतकर अनाधिकृत कब्जा किए हैं। कई शिकायतीपत्र दिए जाने के बाद चकबंदी टीम गठित कर निशानदेही की गई। इसके बाद भी दबंगों ने कब्जा कर उसमें आलू की फसल बो दी...