कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- बभन पुरवा में मौके पर जाकर तालाबी नम्बर का डीएम ने लिया जायजा पैमाइश कराकर आवश्यक कार्रवाई करने के दिए निर्देश फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। सदर तहसील क्षेद्ध के बभन पुरवा, मजरा ऊनौ स्थित तालाबी नम्बर का डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार मंझनपुर को टीम गठित कर तालाबी नम्बर की पैमाइश कराने के निर्देश देते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चत करने को कहा। बभनपुरवा स्थित तालाबी नम्बर का मत्स्य पालन के पट्टा लेने वाले पट्टेधारक द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा करते हुए पट्टे की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसकी शिकायत जनता दर्शन के दौरान डीएम से गुलाब पासी ने की थी। आरोप लगाया था कि तालाबी रकबे में धान की बुवाई पट्टेधारक ने कर रखा है। जानकारी होने पर बुधवार को डी...