जौनपुर, मई 1 -- मछलीशहर। कोतवाली क्षेत्र के दो मनबढ़ युवकों ने किसान पहचान पत्र बनाकर तहसील लौट रहे लेखपाल को बीच रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथापाई की। बीच बचाव करने आए दलित युवक को भी मनबढ़ो ने गाली दी। कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरसठी थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव निवासी अरविंद पटेल मछलीशहर तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात हैं। आरोप है कि सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के हल्का गांव जमालपुर से किसान पहचान पत्र बनाकर तहसील लौट रहे थे। नगर से कुछ पहले मछलीशहर मडियाहू मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे थे कि जमालपुर गांव के संतोष यादव पुत्र लालता प्रसाद और उमेश उर्फ गोरे ने रास्ता रोक लिया। गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगें। बस्ते में रखा सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। इस दौरान...