फतेहपुर, मई 12 -- फतेहपुर। दबंगों ने लेखपाल पर जबरन अपने मन का काम कराने का दबाव बनाया। लेखपाल ने मना किया तो साथियों सहित पहुंच दबंगों ने लेखपाल को तहसील के सामने स्थित उसके कमरे में घेर लिया। गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सदर तहसील के खंभापुर व मलाका क्षेत्र में तैनात लेखपाल सुनील कुमार निवासी रारी बुजुर्ग कोतवाली बिंदकी ने बताया कि नौ मई को दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब सथरियांव से धारा 80 की जांच करके तहसील आया, तहसील के सामने अपने कमरे पर सरकारी कार्य के लिए अपने कागजात लेने गया। तभी बलकेश निवासी जयरामनगर व अखिलेश चौहान निवासी राधानगर अपने गिरोह बंद तीन चार साथियो के साथ आकर एक जमीन का नाजायज कार्य को कराने के लिए दबाव बनाने लग...