लखनऊ, दिसम्बर 16 -- पीईटी-2025 वाले आवेदन के लिए होंगे पात्र लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल के 7994 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन 29 दिसंबर से लिए जाएंगे और अंतिम तिथि 28 जनवरी 2026 है। इसमें किसी तरह का संशोधन 4 फरवरी तक किया जा सकेगा। भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2025) वाले पात्र होंगे। आवेदन आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर ऑनलाइन लिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से मंगलवार को इस संबंध में सूचना जारी की गई। लेखपाल के कुल पदों में अनारक्षित वर्ग के 4165, अनुसूचित जाति 1446, अनुसूचित जनजाति 150, अन्य पिछड़ा वर्ग 1441, ईडब्ल्यूएस के लिए 792 पद हैं। आवेदन के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा या इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त बोर्ड ...