रामपुर, फरवरी 16 -- एग्री स्टैक को गांव पहुंचे लेखपाल के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन नामजद समेत सात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेखपाल हुकुम सिंह द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी गई। जिसमें लेखपाल ने आरोप लगाया कि बीते शुक्रवार की दोपहर एक बजे वह गांव कोठा जागीर में एग्री स्टैक के कार्य के लिए कोठा जागीर गांव गए थे। एग्री स्टैक/ ई-खसरा पड़ताल का कार्य चल रहा है। कहा कि वह गाटा संख्या 56 पर खड़े होकर फोटो अपलोड कर रहे थे। इसी बीच गांव निवासी महीपाल, प्रदीप और सत्यपाल अपने चार अन्य दोस्तों के साथ मौके पर आ गया और तेज गाली गलौच करने लगा। विरोध किए जाने पर आरोपियों ने मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। लेखपाल ने कहा कि आरोपियों ने सरकारी नक्शा तथा अन्य अभिलेख भी फाड़ दिए। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि पीड़...