एटा, अक्टूबर 10 -- गुरुवार को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए लेखपाल के समर्थन में ग्रामीण आगे आए है। शुक्रवार को सदर तहसील में पहुंचकर लेखपाल के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। गुरुवार को दस हजार की रिश्वत हुए लेखपाल राजकुमार वर्मा, प्राइवेट युवक को एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा था। लेखपाल और युवक को कासगंज रोड स्थित आवास से पकड़ा था। थाना पिलुआ में मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एंटी करप्शन टीम दोनों को अपने साथ मेरठ ले गई थी। बताया जा रहा है कि कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था। शुक्रवार को गांव बरई के दलित समाज के काफी संख्या में ग्रामीण सदर तहसील पहुंचकर धरना पर बैठ गए। पीड़ित सुनील कुमार ने बताया कि ग...