फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 24 -- मोहम्मदाबाद, संवाददाता। गैंगस्टर एक्ट से संबधित मुकदमे में कुर्क की गयी जमीन पर जबरिया दबंगई में आलू की फसल बो दी गयी। लेखपाल के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गयी। उसके साथ गाली गलौज भी किया गया। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। तहसील सदर के लेखपाल विवेक कुमार पाल के पास नंदसा क्षेत्र का चार्ज है। उन्होंने कोतवाली मोहम्मदाबाद में बरारिख निवासी शिवेंद्र और सौरभ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। दर्ज कराये गये मुकदमे मे कहा गया है कि वर्ष 2022 में गैंगस्टर अधिनियम के तहत अवधेश निवासी बरारिख आदि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के पश्चात बरारिख में एक जमीन कुर्क की गयी थी। इसके प्रशासक तहसीलदार हैं। कुर्क की गयी जमीन पर शिवेंद्र, सौरभ निवासी बरारिख के द्वारा दबंगई से आलू की फसल की बुवाई कर दी गयी। ...