बस्ती, अगस्त 26 -- परशुरामपुर। तहसील के एक लेखपाल का रिश्वत मांगने और जाति को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ऑडियो को लेकर विश्व हिंदू महासंघ के जिला संयोजक महेश हिंदुस्तानी ने आपत्ति जताते हुए सोमवार को एसडीएम उमाकांत तिवारी को ज्ञापन देकर हल्का लेखपाल के विरूद्ध कारवाई की मांग की। महेश हिन्दुस्तानी ने कहा कि वायरल ऑडियो में मिश्रौलियाधीश गांव में तैनात लेखपाल मोबाइल पर किसान से काम करने के एवज में 2000 रुपये की मांग कर रहा था। इसके अलावा जातिगत टिप्पणी भी की। विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...