हरदोई, नवम्बर 19 -- सवायजपुर। सवायजपुर तहसील के फरिगहना क्षेत्र में तैनात लेखपाल वीरेश सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर एसडीएम मयंक कुंडू ने लेखपाल से दो दिन में लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। तहसील क्षेत्र के रामपुर टिकुरा निवासी बड़ी बिटिया के बेटे ने लेखपाल को फोन लगाया और अपनी मां को दे दिया। बड़ी बिटिया से लेखपाल वीरेश ने कहा तहसील आओ तो पट्टा हो जाएगा। बड़ी बिटिया ने कहा फिर रास्ता तो लेखपाल ने कहा वो भी करा देंगें। पट्टा तभी करेंगे जब आपको रास्ता दे देंगे। लेखपाल ने कहा बताओ तो पट्टा निरस्त करा देंगें। पांच हजार लेकर आओ। बड़ी बिटिया ने लेखपाल से कुछ पैसे कम करने की मिन्नत की तो लेखपाल ने एक हजार रुपए कम किए। कहा चलो चार हजार लेकर आओ सब निपटवा देंगें। इतना कहकर लेखपाल वीरेश सिंह ने फोन काट दिया। अब इस बातचीत का ऑडियो स...