कानपुर, अक्टूबर 10 -- बिधनू। बूढ़पुर मछरिया स्थित लेखपाल के पिता के प्लाट पर पड़ोसी ने आधा दर्जन लोगों के साथ कब्जा कर लिया। इसके साथ ही प्लाट कब्जा मुक्त करने के लिए दस लाख की रंगदारी मांगी है। पीड़ित लेखपाल की तहरीर पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया है। गल्लामंडी कुंजविहार निवासी लेखपाल शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि वह वर्तमान में घाटमपुर तहसील क्षेत्र में कार्यरत हैं। उनके मुताबिक पिता रमेश चंद्र ने मछरिया बूढ़पुर स्थित आरजी संख्या 1873 में 300 वर्ग गज का प्लाट खरीदा था। वर्ष 2020 में पड़ोसी गोविंद पाल ने भाई आयुष पाल समेत एक दर्जन लोगों के साथ प्लाट पर कब्जा कर लिया था। विरोध करने पर साथियों समेत घर में घुसकर मारपीट की थी। जिसका मुकदमा बिधनू थाने में दर्ज कराया था। आरोप है कि गोविंद पाल ने दबाव बनाने के लिए एक युवती से झूठा छेड़छाड़ का मुकद...