अंबेडकर नगर, सितम्बर 30 -- दुलहूपुर। जलालपुर तहसील क्षेत्र में तैनात राजस्व निरीक्षक गजेंद्र पाल सिंह के वाहन चालक उमाकांत उर्फ मोनू ने लेखपाल का सिम कार्ड बदल कर गूगल-पे के माध्यम से विभिन्न तिथियों में पांच लाख रुपए उड़ा दिए। तहरीर पर पुलिस ने चालक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं जनसेवा केंद्र के संचालक के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी कोतवाल जैद अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...