शामली, जुलाई 14 -- हापुड में पिछले दिनों लेखपाल के उत्पीड़न व तनावग्रस्त लेखपाल की मृत्यु के विरोध में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा ने तहसील परिसर में धरना दिया। बाद में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। सोमवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा की अध्यक्ष पूजा खैवाल के नेतृत्व में लेखपालों ने तहसील परिसर में धरना दिया। हापुड में डीएम के दमनात्मक व्यवहार तथा उत्पीडन से तनाव ग्रस्त लेखपाल की ह्रदयविदारक मौत के विरोध में कैराना तहसील के समस्त लेखपाल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तहसील परिसर में धरने पर बैठे रहे। बाद में लेखपालों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम निधि भारद्वाज को ज्ञापन दिया। धरने की अध्यक्षता लेखपाल मिंटू ने की। इस अवसर पर अनीता तोमर, छाया चौधरी, विजित पंवार, अफताब खां, लवकेश, शरद भारद्वाज, मुज्जकिर खांन आदि लेखपाल उपस्...